राधा जी बोली श्री कृष्णा से,
एक शर्त पे खेलूंगी प्यार की होली,
जीतू तो तुझे पाऊ और हारु तो तेरी हो जाऊ.
raadha jee bolee shree krshna se,
ek shart pe kheloongee pyaar kee holee,
jeetoo to tujhe paoo aur haaru to teree ho jaoo.
दिल ने एक बार ओर हमारा कहना माना है.
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है.
dil ne ek baar or hamaara kahana maana hai.
is holee par phir hamen unhen rangane jaana hai.
बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में सबको रंगकर
फिर से होली मनाएंगे ... 😊
badaree chhaee hai phaagun kee,
phir hudadang machaenge ek rang mein sabako rangakar
phir se holee manaenge .
सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें, आपके चेहरे पर होली ..
होली मुबारक शायरी
sooraj kee pahalee kiran mein 7 rang ho,
baagon mein phoolon kee khushaboo sang ho,
aap jab bhee kholen apanee palaken, aapake chehare par holee ..
होली में तुम करो टोटल मस्ती,
तुम्हें मिले सच्चा प्यार और दोस्ती. मस्त हो ये होली.
holi mein tum karo total mastee,
tumhen mile sachcha pyaar aur dostee. mast ho ye holi.
होली के रंग मुझे रंग नहीं पाएंगे,
तेरा रंग उतरे तो कोई और रंग चढ़े..
holi ke rang mujhe rang nahin paenge,
tera rang utare to koee aur rang chadhe..
होली रंगों का त्यौहार है, दुनिया है रंग बिरंगी.
प्यार के रंग से भर लो जीवन, दुश्मन हो या हो संगी ..
holi rangon ka tyauhaar hai, duniya hai rang birangee.
pyaar ke rang se bhar lo jeevan, dushman ho ya ho sangee .
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नहीं,
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..
baazaar ke rangon se rangane kee mujhe jarurat nahin,
kisee kee yaad aate hee ye chehara gulaabee ho jaata hai..
फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली..
faalagun ka maheena, vo mastee ke geet,
rangon ka mel, vo natakhat sa khel,
dil se nikalatee hai ye pyaaree see bolee,
mubaarak ho aapako ye rang bharee holi..
रंगों का त्यौहार है होली थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोडा दूर है आपसे जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना
हैप्पी होली
rangon ka tyauhaar hai holee thodee khushee mana lena,
ham thoda door hai aapase jara gulaal hamaaree taraph se bhee laga lena
happy holi
जीवन के हर रंग दोस्तों से है, कोई लाल,
कोई नीला, कोई हरा, कोई पीला,
पर जब भी आपको देखते है,
दिल बस यही पूछता है, यह नया रंग कौन सा है?
दिल सपनो से houseful है, पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है..
होली आयी रंगों की बहार लाई,
रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली.
कोई हम से बच न पायेगा ये है रंग बी रंगों की होली..
होली मुबारक हो
वो गुलाल की ठंडक; वो शाम की रोनक,
वो लोगों का गाना; वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती; वो रंगों की धूम.
होली आ गई है होली है होली की शुभकामनाएं..
पिचकारी की धर; गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार; यही है यारों होली का त्यौहार.
आपको और सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं
खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए,
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए..
लाल लाल ये गुलाल; सभी को करेगा लाल,
त्यौहार है ये रंगों का; जिसमे खेलते है गुलाल,
आजाओ भंग के मस्ती में; मनाये होली लगाके सबको लाल.
होली की शुभकामनाएं
सुनो बाबु
जी तो चाहता हैं इस होली पर
तुम्हारे गालो को अपने होठो की लाली से रंग दू
होली की शुभकामनाएं
बंदूख से निकली गोली, और पिचकारी से निकला रंग
कभी वापस नहीं आता .
होली की शुभकामनाएं
People also read
Best attitude shayari for girl in 2021
Best forever dosti shayari in 2021
रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है,
जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में,
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है..
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा.
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा..
घबराईए मत…
बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे ..
त्यौहार ये रंग का; त्यौहार ये भंग का,
मस्ती में मस्त हो जाओ आज होली है आई,
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का..
होली मुबारक हो
ए खुदा आज तो रहम कर दे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग,
ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे...
भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये,
दिन का उजाला बन के आए.
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये ..
bhagavaan kare har saal chaand ban ke aaye,
din ka ujaala ban ke aae.
kabhee door na ho aapake chehare se hansee,
ye holi ka tyauhaar aisa mehamaan ban ke aaye ..
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली...
nikalo galiyon mein bana kar tolee,
bhiga do aaj har ek kee jholee,
koee muskura de to use gale laga lo,
varana nikal lo, laga ke rang kah ke happy holi
त्यौहार ये रंग का त्यौहार ये भंग का मस्ती में मस्त हो जाओ
आज होली है आई होली में दुगना मज़ा है यार के संग का..
tyauhaar ye rang ka tyauhaar ye bhang ka mastee mein mast ho jao
aaj holee hai aaee holee mein dugana maza hai yaar ke sang ka..
होली का त्यौहार हो कुछ ख़ास
सोचना मैं हूँ तुम्हारे आस पास
दिल से होली की बधाई
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते ,
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते .
काश कुछ ऐसा हो कि इस बार वो होली खेलने आ जाये.
और चुपके से मुझे रँग लगा जाये और मैं देखता रह जाऊँ..
अब क्या खा़क मनाऊँ गा होली
जब वो ही किसी और की हो ली..
वो गुलाल की ठंडक, वो शाम की रोनक,
वो लोगों का गाना, वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती, वो रंगों की धूम,
होली आ गई है होली है
हर रंग आप पे बरसे, हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको सब इतना, की आप रंग छुड़ाने को तरसे
वेरी हैप्पी एंड कलरफुल होली
जमाने के लिए कल भले ये होली थी,
मुझे तो तेरी यादें, रोज रंग देती है..
राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो सबको रंगों की होली..
प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार😊💖😊
हैप्पी होली
लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी
हैप्पी होली
तुम्हारे बगैर,किस बात की होली ,
बस एक दिन था,जैसे-तैसे गुज़र गया
हैप्पी होली
बाँहो मे भरकर पूछा था उन्होंने,
कौन सा रंग लगाँऊ तुम्हे,
हमने भी कह दिया.
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठो का रंग पसंद है..
हैप्पी की होली
चेहरे को आज तक भी तेरा इंतज़ार है,
हमने गुलाल और को मलने नहीं दिया.
हैप्पी की होली
तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर
वो उतरे तो खेलूं होली
हैप्पी की होली
दिल कर रहा हैं तुम्हारे गुलाबी चाँद के चेहरे पे
सा रंग लगा देते..
हैप्पी की होली
रंगो की बौछार नहीं, नज़रो की इनायत ही काफी है
तुम सामने होते हो तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है.
हैप्पी की होली
होली तो बस एक बहाना है रंगों का ये त्यौहार तो है
आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का .
चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के एक दुसरे को
खूब रंग लगते हैं मिलकर होली मानते हैं ..
हैप्पी की होली
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,>
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया.>
होली से पहले ही आपने
सुबह नहाना छोड़ दिया?
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो मस्ती हो कभी ना लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे पॉकेट में भरी माया रहे
गुड लक की हो बौछार आया होली का त्यौहार
श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार..
0 Comments