New forever dosti shayari in hindi in 2021

New forever hindi dosti shayari in 2021


खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;

लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;

दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;

इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।💑


Dosti Shayari


लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,

लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,

लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,

हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।💑



कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,

मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,

कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,

होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।💕


💖 Beautifull Dosti Shayari 💖


Dosti Shayari

New forever hindi dosti shayari in 2021


हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,

दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,

चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,

आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।💕



दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,

बाते रह जाती है कहानी बनकर,

पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,

कभी मुस्कान तो कभी,

आँखों का पानी बनकर।💖


ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों।

याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों।

कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर।

दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।💘


हमनें कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस।

जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस।

पहले ना बरस की वो आ ना सके।

उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा ना सके।💘


Dosti Shayari

एक प्यारी सी सुबह बोली उठ के देख क्या नज़ारा है।

मैने कहा रुक पहले messenge भेजनें दे उसको जो इस सुबह से भी प्यारा है।



जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है।

जिसे लमहों की किताब ओर यादों का कवर कहते है।

यही वो सब्जेक्ट है जिसे friendship कहते है।💕

People also read

 Motivational quotes of billgates

 New motivational shayari 

50+ motivational quotes

Girl attitude shayari




best friend shayari

अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई ।

अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई ।

इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे ।

अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई ।❤


काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए।

की हम जैसे याद करे उसको खबर हो जाए।

रब से यही दुआ है हमारी ।

की जिसे आप चाहे वो आपका हमसफ़र हो जाए।💓


New forever hindi dosti shayari in 2021

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी।

पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी।

अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना।

क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।💓


Freindship Shayari in Hindi


Jeene Ki Wajeh

कोई कहता है दोस्ती नाश बन जाती है ।

कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है।

पर हम कहते है आपसे ।

दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो।

तो दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है।✌


 Pyare Se Dost

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का।

हमने खुद की खुशनसीब पाया।

तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की।

खुदा खुद दोस्त बन के चला आया।💕

People also read

famous quotes of william shakespear

Goodmorning shayari



Duniya Badal Jati Hai

दिल से निकली बात दिल को छू जाती है।

ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है।

कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है।

पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है।❤

Meri Shararat

New forever hindi dosti shayari in 2021

ये दिन यू ही गुज़र जायँगे।

हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे।

आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से।

एक दिन ये पल याद आयगे।💓


Freindship Shayari

आँखों से आँसू क्यों छलक जाते है।

तन्हाइयों में गम क्यों याद आते है।

आँसू पोछ कर कोई ये बता दे हमसे।

दूर रहने वाले अक्सर क्यों याद आते है।💘


तारों में अकेले चांद जगमगाता है।

मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।

काटों से मत घबराना मेरे दोस्त।

क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।💘


कभी रात में तारे गिन के देखना।

जितने तुम गिन पाए उतना तुम हमको याद करते हो।

ओर जितने तारे बच जाए उतना हम तुमको याद करते है।😊



हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी।

आँखे कुछ नम तो रहेगी।

ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे

हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी ।💖


आकाश के तारों में खो गया है एक तारा।

लगता है प्यार उन तारों में एक सितारा।

जो दोस्त इस समय पढ़ रहा है messenge हमारा।✌


New forever hindi dosti shayari in 2021

दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता।

दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता।

प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती ।

पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।👀




I hope you all like these dosti shayari if you are like these dosti shayari then you share these dosti shayari with your friend,you can also share on facebook,twitter,instagram,ann many other social network platform.






Post a Comment

0 Comments