Hello friend i hope you all are safe and fine in this page i will give you 20+ corona virus shayari that can you share with your friend,relative and social network
कुछ लम्हों की लापरवाही में,
जिंदगी भर का रोना हो गया,
सोचते रहे वो प्यार का बुखार,
और ग़ालिब को कोरोना हो गया।
बंद हुआ दुनिया का सुख चैन से सोना,
और शुरू हुआ है जोर-जोर से रोना,
क्योंकि पीछे पड़ गया है एक अत्यंत बौना,
भयानक बाहुबली नन्हा मुन्ना कोरोना।
कोरोना बोले हाथ मिलाना छोड़ो,
दूर से करो हाय हाय,
वर्ना जिंदगी से प्यार तुम्हारा कर दूंगा बाय-बाय।
कोरोना जी ने छीन लिया,
लड़कियों का नूर,
मेकअप को छोड़ मुंह ढंकने को मजबूर।
पास नहीं आईये,
हाथ नहीं लगाईये,
कीजिए नजारा दूर-दूर से,
कीजिए इशारा दूर-दूर से।
लफ्जों पर पाबंदी इशारों में बात कीजिए,
जब तक है कोरोना निगाहों से प्यार कीजिए।
घबराओ मत कोरोना वायरस ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगा, क्योंकि वो made in china है।
कोरोना से डरना नहीं लड़ना है।
जब से चीन से आया है कोरोना,
वो कहती है हर बात पर मुझसे दूर रहो मेरे शोना,
घर रह कर पास भी नहीं आने देती है,
इसका है मुझको रोना।
अब तो घर रेलवे की बोगी जैसा लगने लगा है,
टॉयलेट जाओ और वापस आकर अपनी सीट पर बैठो।
जीवन में आप कितने भी पॉजिटिव हो,
वर्तमान में आपकी रिपोर्ट नेगिटिव आना बहुत जरूरी है।
कोरोना के बेशुमार प्यार से देश-देश परेशान,
ढूँढ रहे कोरोना जी को ठिकाने लगाने का समाधान।
कोरोना वायरस से तो सिर्फ एक बार मरोगे,
लेकिन प्यार हो गया तो,
रोज तड़प-तड़प कर मरोगे।
जैसे हर चमकती चीज सोना नहीं होती,
वैसे ही हर छींक कोरोना नहीं होती।
बड़े दौर गुजारे जिंदगी के,
ये दौर भी गुजर जायेगा,
थाम लो अपने पांवो को घरों में,
कोरोना भी थम जाएगा।
कुछ ही दिनों की बात है,
चलो घर में रहकर देश भक्ति निभाते है,
सब एक जुट होकर हिंदुस्तान से,
कोरोना को भगाते है।
घंटों तक निहारते थे उन्हें,
आँखों में आंखें डालकर,
अब तो जरा सा छींक भी दे तो,
दिल सहम उठता है।
जरा सी कैद में घुटन महसूस होने लगी,
सुना है तुम तो पंछी पालने के शौकीन थे।
lockdown shayari
समय-समय की बात है,
कभी घर पर रहने वाले को निकम्मा कहा जाता था
और आज समझदार।😎
0 Comments